सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

ओलंपिक का इतिहास लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ओलंपिक क्या है ,पहला ओलंपिक कहाँ खेला गया ,ओलंपिक का इतिहास

ओलंपिक क्या है ,पहला ओलंपिक कहाँ खेला गया ,ओलंपिक का इतिहास  दोस्तो आज के इस लेख में मैं आपको ओलंपिक खेलों के इतिहास के बारे में बताऊँगी | ओलंपिक खेल सबसे पहले कहाँ खेले गए ,भारत ने कब ओलंपिक मे शिरकत की आदि | ओलंपिक खेल क्या हैं ? ओलंपिक दुनिया की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता है जिसमें राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों के सर्वोपरी एथलीट हिस्सा लेते हैं | यह खेल हर चार साल में होते हैं तथा इन खेलेओ का नियंत्रण अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति करती है | अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का गठन पियरे डी कोबर्टिन द्वारा 23 जून 1894 में  किया गया |इन्हें आधुनिक ओलंपिक खेलों का जनक भी कहा जाता है | इसी कारण 23 जून को हर साल अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जाता      है | पियरे डी कोबर्टिन का संक्षिप्त जीवन परिचय   पियरे डी कोबर्टिन का जन्म 01 जनवरी 1863 को पेरिस में हुआ तथा इनकी मृत्यु 02 फरवरी 1937 में जिनेवा में हुई |  पियरे डी कोबर्टिन  एक शिक्षाशस्त्री तथा इतिहासकार थे |  पियरे डी कोबर्टिन   1896 से 1925 तक  अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थे | ओलंपिक यह नाम पड़ने का कारण